तोड़ा गया बदन मेरा
तेरे बचाने को
गिरता रहा मैं राह में,
वादा निभाने को…..
1. कोड़ो की मार से बदन,
घायल हुआ मेरा
जीता हुआ मुकाम तेरा,
फिर से दिलाने को
गिरता रहा……
2. लटका बदन सलीब पर,
बस झूलता रहा
तन्हा मैं दर्द सह गया,
तेरे छुड़ाने को गिरता रहा…….
3. तुम खाना पीना याद में,
मेरा बदन और खून
मैं जल्द फिर से आऊंगा,
तुझको लिजाने को
गिरता रहा……