यहोवा एलोहीम ( सृष्टिकर्ता)
परस्तिश की माला लाएं तेरे चरणों में
परस्तिश का शोर पहुँचे तेरे कानों में
यहोवा एलोहीम…….
1. हम परस्तिश करते हैं रूह सच्चाई से
रूह की मदद से और दनाई से
परस्तिश के तख्त लगाएं, पढ़ा है वचनों में
परस्तिश का शोर…….
2. कदूस-कदूस-कदूस रब उल-अलफाइज़ (वचन) है तू
खालिक ( बनानेवाला) खुदा है तू, कादिर (सामर्थी) खुदा है तू
परस्तिश से दाखिल होते तेरे आंगन में
परस्तिश का शोर……..
3. हम जमा हुए हैं करने परस्तिश
तुझे देखना चाहे, है दिल की ख्वाहिश
परस्तिश का जोश है गहरा, भाईयों बहनों में
परस्तिश का छोर………